Home Breaking News भारतीय कंपनियां करेंगी अब सैन्य उत्पादों का निर्माण, स्वदेशी कारोबार को मिलेगा...

भारतीय कंपनियां करेंगी अब सैन्य उत्पादों का निर्माण, स्वदेशी कारोबार को मिलेगा बढ़ावा, मेरठ की होगी अहम भूमिका

सैन्य क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों की धमक बढ़ने से मेरठ सहित पश्चिमी उप्र की औद्योगिक इकाइयों की भागीदारी बढ़ेगी। सेना के लिए वाहन, कपड़े, हथियार सहित अन्य उत्पाद बनाने में जब बड़ी कंपनियां निवेश करेंगी तो उसका लाभ मेरठ की इकाइयों को मिलना निश्चित है।

वर्तमान में मेरठ में टेफलॉन वायर, ईडीएम वायर से लेकर मशीनों के कलपुर्जों, शीशा बनाने का काम बड़े स्तर पर होता है। सैन्य क्षेत्र में भारतीय कंपनियों की सक्रियता बढ़ने के बाद इन औद्योगिक इकाइयों में भी काम और रोजगार बढ़ेगा।

रक्षामंत्री ने कहा है कि अब सैन्य क्षेत्र के 101 उत्पादों को विदेशों से आयात नहीं किया जाएगा। सेना के लिए यह उत्पाद भारतीय कंपनियां ही तैयार करेंगी। इसमें हथियारों से लेकर वाहन, कपडे़, जूते व अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। रक्षामंत्री के इस फैसले से स्वदेशी कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

इसका बड़ा लाभ मेरठ व पश्चिमी उप्र के जिलों को मिलने की पूरी उम्मीद है। मेरठ व नोएडा में अभी गारमेंट, मशीनरी पार्ट्स, तार व कलपुर्जों का निर्माण बड़े पैमाने पर होता है। भारतीय रेलवे से लेकर बड़ी कंपनियों के लिए मेरठ से पार्ट्स बनकर जाते हैं।

Must Read

भारतीय कंपनियां करेंगी अब सैन्य उत्पादों का निर्माण, स्वदेशी कारोबार को मिलेगा बढ़ावा, मेरठ की होगी अहम भूमिका