खुर्जा से गत शनिवार से लापता अधिवक्ता की हत्या उनके दोस्तों ने ही कर दी। शुक्रवार को पुलिस तलाश में अधिवक्ता का शव बरामद हुआ तो शहर में हड़कंप मच गया। शुक्रवार देर रात शव बरामद कर मुख्य हत्योरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या से गुस्साए अधिवक्ता के स्वजन हत्यारोपित को सौंपने की मांग को लेकर घटनास्थल पर देर रात तक हंगामा करते रहे। मौके पर एसएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
पहले से चल रहा था विवाद
खुर्जा के मोहल्ला गुलशन विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। उनकी बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के जंगल में लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। काफी प्रयास के बाद भी अधिवक्ता का कोई सुराग नहीं मिल सका। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अधिवक्ता का खुर्जा निवासी महालक्ष्मी टिंबर्स टाइल्स फैक्ट्री के संचालक विक्की लाला के साथ लेनदेन का विवाद चल रहा था।