विधायक सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ में किया नवनिर्मित सड़को का उद्घाटन

0
248

दक्षिण विधानसभा में नवनिर्मित सड़को का उद्घाटन मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया।

सोमेन्द्र तोमर ने ग्राम ततीना सानी में हरिराम के मकान से छोटी मस्जिद तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य, गगोल मार्ग से ततीना तक सड़क निर्माण, बिजली बम्बा बाई पास से रेलवे अंडर पास होते हुए ग्राम बाजोट तक सड़क निर्माण कार्य, ग्राम जुर्रानपुर में मेन रोड से प्रमोद भड़ाना के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्य, ग्राम जुर्रानपुर में प्राथमिक विद्यालय से माढ़ी तक इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का विधायक सोमेन्द्र तोमर ने उद्वघाटन किया।

सोमेन्द्र तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जागरूक रहकर ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपना बचाव कर सकते हैं। आगे कहा कि मेरठ दक्षिण विधानसभा में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही साथ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here