जनपद में सचल पशु चिकित्सा सेवा शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सचल पशु चिकित्सा सेवा वेन का उद्घाटन रविवार को कलैक्ट्रेट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, विधायक विजयपाल, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया। यह योजना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित की गई है। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक उपस्थित थे। यह गाड़ी सूचना मिलने पर किसान के घर जाकर बीमार पशु का इलाज करेगी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
Previous articleचितौली अंडर पास में जलभराव से ग्रामीण परेशान
.
News Source: https://ehapurnews.com/mobile-veterinary-service-started-in-the-district/