दंगा नियंत्रण: डीएम और एसपी ने दागे गोले, देखिए मॉक ड्रिल की ये तस्वीरें

0
393

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में ईद उल अजहा, रक्षाबंधन के त्योहार और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर हैं। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल की गई।

दंगा नियंत्रण: डीएम और एसपी ने दागे गोले, देखिए मॉक ड्रिल की ये तस्वीरें

इस दौरान डीएम और एसपी ने भी आंसू गैस के गोले दागे। कैराना, कांधला, झिंझाना आदि थानों की पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी शामिल हुए। आंसू गैस के गोले, मिर्ची बम और कलर बम आदि दाग कर दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया।

दंगा नियंत्रण: डीएम और एसपी ने दागे गोले, देखिए मॉक ड्रिल की ये तस्वीरें

दंगा नियंत्रण: डीएम और एसपी ने दागे गोले, देखिए मॉक ड्रिल की ये तस्वीरें

इसके बाद कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही नागरिकों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। इसके अलावा लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और गलत गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है।

दंगा नियंत्रण: डीएम और एसपी ने दागे गोले, देखिए मॉक ड्रिल की ये तस्वीरें

वहीं पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे कतई भी नहीं बख्शा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here