हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम नानपुर में स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को वाणिज्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के प्राचार्य डॉ० पवन तोमर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने बैंक, जीएसटी, लघु उद्योग, एटीएम, फैक्स के मॉडल प्रस्तुत करते हुए उनके बारे में विस्तार से वर्णन किया। मॉडल प्रस्तुतिकरण में बीकॉम की छात्रा अनु ने प्रथम स्थान, एमकॉम की रीती त्यागी ने द्वितीय स्थान एवं बीकॉम के सुल्तान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ० पवन तोमर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी छात्रों को अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए। तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल करेंगे। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष शैंकी त्यागी सहायक अध्यापक शगुन प्रियावंशी, रूचि शर्मा उपस्थित रहे।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
Previous articleटावरों से पार्टस उड़ाने वाले धरे गएNext articleबुलंदशहर से तमंचा लेकर आया पुलिस ने थामा
.
News Source: https://ehapurnews.com/models-made-in-the-exhibition/