नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह के समापन के बाद दर्शकों के बीच पहुंचे.
लोगों को आश्चर्य हुआ कि हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को विदा करने के बाद श्री मोदी मीडिया दीर्घा के सामने जाने के बजाय सीधे दर्शकों के पास गए और उनका अभिवादन स्वीकार करने के लिए हाथ हिलाया। लोग। दर्शक भी प्रधानमंत्री को अपने पास देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे. इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
श्री मोदी हर साल राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को विदा करने के बाद पहले मीडियाकर्मियों के सामने जाते थे और फिर इंडिया गेट की ओर बढ़ते थे, लेकिन इस साल वह न तो मीडियाकर्मियों की गैलरी के सामने आए और न ही इंडिया गेट की ओर। इस साल प्रधानमंत्री सीधे आम दर्शक दीर्घा में गए और लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद विपरीत दिशा में राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़े.
गणतंत्र दिवस के मौके पर श्री मोदी की पगड़ी आकर्षण का केंद्र होती है और इस साल भी उन्होंने बेहद खूबसूरत लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी। इसमें ग्रीन और रेड कलर के प्रिंट भी थे। प्रधानमंत्री की यह राजस्थानी पगड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ ही उन्होंने क्रीम कलर का चूड़ीदार कुर्ता-पायजामा और ब्लैक कोट पहना था।
गौरतलब है कि आज बसंत पंचमी भी है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि श्री मोदी ने इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी पोशाक का चयन किया था। पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर श्री मोदी की पोशाक में उत्तराखंड और मणिपुर की झलक दिखी थी। उन्होंने उत्तराखंड की ब्रह्मकमल टोपी और मणिपुर की लीरम स्टोल पहनी थी।
.
News Source: https://royalbulletin.in/modi-arrived-people-raised-slogans-of-modi/1323