कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में मुरादाबाद दिगम्बर जैन समाज ने निकाली मौन रैली

0
16

मुरादाबाद। रविवार शाम को जैन धर्मशाला घास मंडी मुरादाबाद से मुरादाबाद दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में कर्नाटक में हुई 1050 काम कुमार नंदी जी महाराज की जघन्य हत्या के विरोध में एवं जैन साधु संतों की सुरक्षा के लिए विशाल मौन रैली निकाली गई।

– Advertisement –

विशाल मौन रैली में जैन साथ के मुरादाबाद के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित रहे, जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सर्राफा कमेटी, बजरंग दल, स्वदेशी जागरण मंच आदि शामिल रहे। विशाल रैली जैन धर्मशाला से बाजार गंज, जेल रोड, सिविल लाइंस होते हुए अंबेडकर पार्क पर समाप्त हुई। जहां पर कर्नाटक सरकार से एवं केंद्र सरकार से जैन आचार्य की हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक ओम प्रकाश शास्त्री, विभाग प्रचार प्रमुख पवन कुमार जैन, महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक के सौरभ गुप्ता, सदस्य विधान परिषद डा. जयपाल सिंह व्यस्त, डा. विशेष गुप्ता, डा. केके मिश्रा, धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा, अनुपेन्द्र सिंह, दिनेश सिसोदिया, डा. मीनू महरोत्रा, कपिल नारंग, प्रभात गोयल एडवोकेट, सुभाष शर्मा, हरिगोपाल शर्मा, संजीव तिवारी एडवोकेट, अजय गुप्ता एडवोकेट, नमन जैन, अमित चौहान, दीपक प्रजापति, दिनेश कुमार, सहित विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिन्दू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, किसान संघ, अधिवक्ता परिषद, भारतीय मजदूर संघ, बी एम एस आर ए, भारत विकास परिषद, भारतीय जनता पार्टी सहित अनेक सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

मुख्य रुप से सर्वोदय जैन, नितिन जैन, अनुज जैन, राजीव जैन, प्रमोद जैन, अरविंद जैन, शुभम जैन, अनिल जैन, संदीप जैन, अमित जैन, नीलम जैन, ममता जैन, विधि जैन, दीक्षा जैन, सुषमा जैन आदि उपस्थित रही।

.

News Source: https://royalbulletin.in/moradabad-digambar-jain-samaj-takes-out-silent-rally-against-the-murder-of-jain-monk-in-karnataka/71678

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here