भोपाल-। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। मैं मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार बनाना चाहता हूं, जो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इसके लिए मुझे महिलाओं के सहयोग और समर्थन की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वीडियो संदेश के जरिए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं सभी माताओं को नमन करता हूं। भारतीय समाज में बहन बेटियां जीवन का पर्याय हैं। ये जीवन में चमक और खुशियां लाते हैं। लेकिन आज मप्र का माहौल लड़कियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। दो साल से लेकर 60 साल की उम्र की महिलाओं से रेप और गैंगरेप की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं।
उन्होंने कहा कि बहनों को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाया जाता है। मां-बहनों के साथ ऐसी घटनाओं से सिर शर्म से झुक जाता है और दिल दुख से भर जाता है। आज मध्य प्रदेश की गिनती सबसे ज्यादा रेप वाले राज्यों में होती है। बाल अपराध में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है।
आदिवासी और दलित महिलाओं की स्थिति चिंताजनक है। प्रदेश की यह स्थिति वर्षों से बनी हुई है क्योंकि प्रदेश में सरकार का खौफ खत्म हो गया है। प्रदेश में अपराधी व माफिया बेखौफ हैं। मैं माताओं और बहनों से अनुरोध करता हूं। माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए मुझे शक्ति दें, सहयोग और सहयोग दें। आपका सहयोग मप्र को महिला हितैषी राज्य बनाने और आपकी बेटियों के लिए रहेगा।
.
News Source: https://royalbulletin.in/mp-unsafe-for-women-kamal-nath-said-i-want-to-form-a-government-that-ensures-the-safety-of-women/17959