कानपुर में मुख्तार बाबा का रेस्टोरेंट बाबा बिरयानी सील, रामजानकी मंदिर की ज़मीन पर बना था !

0
62

कानपुर । जून 2022 में कानपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपित एवं फाइनेंसर मुख्तार बाबा पर प्रशासन ने शिकंजा करते हुए गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान उनके रेस्टोरंट बाबा बिरयानी को सील किया गया। प्रशासन ने बताया कि रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की लगभग 500 वर्ग गज जमीन को कब्जा कर रेस्टोरेंट बनाया गया था।

बेकनगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिला प्रशासन ने जून 2020 में हुई हिंसा मामले के आरोपित व फाइनेंस मुख्तार बाबा के  रेस्टोरेंट बाबा बिरयानी को सील करने की कार्रवाई की। प्रशासन ने शत्रु संपत्ति की जांच कराई तो खुलासा हुआ कि उक्त जमीन शत्रु संपत्ति है। ऐसे में जांच पूरी होने के बाद फरवरी 2023 में इसे शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था। रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की लगभग 500 वर्ग गज को कब्जा करके इसे बनाया गया था।

शत्रु संपत्ति मामले में शत्रु संपत्ति अभिरक्षक दिल्ली ने जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि वर्ष 1963 से 1968 तक ये जमीन आबिद रहमान के नाम पर दर्ज थी। क्योंकि आबिद रहमान पाक नागरिक हो गया। जमीन कब्जाने के लिए मुख्तार बाबा ने कुचक्र रचा और मंदिर की जमीन को कब्जा लिया।

घोषित सभी शत्रु संपत्तियां होंगी सील

जांच के बाद 4 और संपत्तियां सामने आईं, जो शत्रु संपत्ति निकली। इन सभी संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कानपुर हिंसा के बाद मुख्तार बाबा के बाबा बिरयानी नाम से खोले गए 6 रेस्टोरेंट सील किए जा चुके हैं। बेकनगंज स्थित बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट ही बच गया था। गुरुवार को सीलिंग से पहले फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने भी बिरयानी के सैंपल लिए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अब तक सील की गई संपत्तियां

पुलिस सूत्रों की मानें तो भवन संख्या 88/21, दारूल मौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर, भवन संख्या 88/21।, दारूल गौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर,भवन संख्या 88/2113, दारूल भौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर,भवन संख्या 88/21 ब् दारुल गौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर, भवन संख्या 99/14। राम जानकी मंदिर (पूर्ण भाग) स्थित डॉ बेरी चौहारा, बेकनगंज को सील किया जा चुका है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/mukhtar-babas-restaurant-baba-biryani-seal-in-kanpur-was-built-on-the-land-of-ramjanaki-temple/24373

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here