सहारनपुर। नगर निगम ने घंटाघर से कुतुबशेर चौक व देहरादून चौक तक दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने और बिजली व टेलीफोन के खंभों से होर्डिंग हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान करीब 40 दुकानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया और करीब आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बिजली व टेलीफोन के खंभों पर लगे अनाधिकृत होर्डिंग्स को भी हटाया गया और उन्हें लोड कर निगम लाया गया। ट्रैफिक पुलिस भी अभियान में शामिल हुई। नगर आयुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व, बिजली एवं विज्ञापन विभाग ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में कुतुबशेर चौक से देहरादून चौक तक संयुक्त अभियान चलाया. सड़क के दोनों ओर अभियान चलाया गया।
घंटाघर से कुतुबशेर चौक तक 17 स्थानों और घंटाघर से देहरादून चौक तक 23 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। टेलीफोन पर अनाधिकृत रूप से लगाए गए 30 से अधिक होर्डिंग व बोर्ड और बिजली के खंभे भी हटा दिए गए और उन्हें ट्रॉली में भरकर निगम लाया गया।
करीब 15 दुकानदारों पर गलत तरीके से होर्डिंग्स लगाने और अतिक्रमण करने पर आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी, कर अधीक्षक साहेब सिंह, सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, नरेश चंद, शिवकुमार, हेमराज, प्रदीप, जगपाल, नवाबुद्दीन व टीएसआई अमित तोमर, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार व हरिओम आदि शामिल रहे. प्रवर्तन दल शामिल थे।
.
News Source: https://royalbulletin.in/in-saharanpur-municipal-corporation-removed-encroachment-from-40-places-and-fined/15605