
यूपी के मुजफ्फरनगर में शनिवार को बीजेपी विधायक उमेश मलिक को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. बुढाना से विधायक उमेश मलिक शनिवार दोपहर करीब 3 बजे गांव सिसौली में जन कल्याण समिति की जयंती पर एक कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी स्कॉर्पियो पर हमला कर दिया। उन्होंने पथराव कर कार का शीशा तोड़ दिया और काला तेल फेंक दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने विधायक के काफिले को गांव से भगा दिया. जिस गांव में भाजपा विधायक के वाहन पर हमला किया गया वह भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत का है. इस गांव को किसानों की राजधानी और बीकेवाईयू (भारतीय किसान संघ) के रूप में भी जाना जाता है। जिस समय यह कार्यक्रम चल रहा था उस समय भाजपा विधायक के अलावा पुलिस-प्रशासन के लोग भी मौजूद थे.

कई लोगों के कपड़ों पर गिरा काला तेल
विधायक का काफिला जैसे ही सिसौली गांव पहुंचा, अचानक ग्रामीण विरोध में आ गए. वे सीधे कृषि कानूनों को लेकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने विधायक पर काला तेल फेंका तो पुलिसकर्मियों ने विधायक को बचाकर कार में बिठाया. इस दौरान कुछ अन्य लोगों के कपड़ों पर काला तेल गिर गया। इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी पर काला तेल डाल दिया. हंगामा बढ़ता देख विधायक का वाहन निकला तो ग्रामीणों ने पथराव किया। कार के कई शीशे टूट गए। आखिरकार विधायक को जाना पड़ा। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।
