मुजफ्फरनगर-एसएसपी संजीव सुमन ने पांच सबइंस्पेक्टर्स के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

0
86

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने पांच सब इंस्पेक्टर्स के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, जिसमें दो चौकी प्रभारी के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पिछले दिनों किये तबादलों में फेरबदल कर दिया है और पांच सबइंस्पेक्टर्स के फिर तबादले कर दिए हैं। जिसमें शैलेन्द्र सिरोही को एस एस आई बुढ़ाना से चौकी प्रभारी रोहाना मिल बनाया है। इसी प्रकार शैलेन्द्र सोलंकी का प्रभारी चौकी रोहाना पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया है और चौकी प्रभारी गेटवे बनाया गया है।

सतपाल सिंह को थाना सिविल लाईन से चौकी प्रभारी भैंसी बनाया है। जितेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी भैंसी से थाना सिविल लाईन बुलाया गया है।

इसी प्रकार नवीन भाटी एस एस आई थाना मंसूरपुर से चौकी प्रभारी गेटवे पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/muzaffarnagar-ssp-sanjeev-suman-changed-the-work-area-of-u200bu200bfive-sub-inspectors/22742

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here