मुज़फ्फरनगर : गला काट कर महिला की हत्या, शरीर पर किये 5 वार, खालापार इलाके में घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम

0
459
मुज़फ्फरनगर : गला काट कर महिला की हत्या, शरीर पर किये 5 वार, खालापार इलाके में घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम

मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े चाकू से गला काटकर एक महिला की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने महिला की गर्दन और शरीर पर पांच वार किए। बीच शहर के महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। हत्यारे के साथ एक महिला भी घर में घुसी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक महिला की तीन छोटी बेटियां और एक 11 साल का बेटा है।Read Also:-मेरठ : दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव गांव के बहार संपर्क मार्ग पर मिला

शहर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिण खालापार निवासी जावेद फैक्ट्री में काम करता है। बुधवार को जब जावेद फैक्ट्री गया हुआ था तो 35 वर्षीय पत्नी अंजुम घर में अकेली थी और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। पुलिस के मुताबिक शाम करीब पांच बजे एक युवक और बुरका पहने एक महिला के साथ जावेद के घर में घुसा और कुछ ही देर में घर से निकल गया। जावेद के बेटे ने युवक को घर में घुसते देखा। बताया कि उनके बेटे ने एक शख्स को घर में घुसते देखा। जिसने बच्चे को कुछ सामान लेने भेज था । जब बच्चा वापस आया तो देखा कि उसकी मां अंजुम कमरे में पड़ी है।

बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो अंजुम कमरे में मृत पड़ी थी। उसके गले और शरीर से खून बह रहा था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि अंजुम नाम की महिला की गर्दन काटकर हत्या की गई है। जिनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित
घटना के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ सिटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक साइंस टीम ने मौके का निरीक्षण करते हुए जरूरी साक्ष्य जुटाए। सीओ सिटी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की तीन टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परिवार का परिचित था महिला का कातिल
सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्या का आरोपी मृतक महिला के परिवार नजदीकी ही है। उन्होंने बताया कि वह अक्सर उसके घर आया करता था। इस बात की जानकारी मृतका के बेटे ने दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है। परिजनों के मुताबिक बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि आरोपी एक महिला के साथ घर में घुसा था। पुलिस परिवार के परिचित 30 फिटा रोड निवासी पर हत्या पर शक जताया है। जिसका नाम राशिद बताया गया है।

हत्याकांड से परिजन दहशत में, मोहल्ले में दहशत
दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला की हत्या से मोहल्ले के लोगों में दहशत फैल गई। मृतका के पति और बच्चों की हालत खराब है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से घटना को जल्द से जल्द हत्या की गुथी को खोलने मांग करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर : गला काट कर महिला की हत्या, शरीर पर किये 5 वार, खालापार इलाके में घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here