मुज़फ्फरनगर के युवक की गुरुग्राम में करंट लगने से मौत, शामली का युवक भी बना शिकार

0
69

मीरापुर। कस्बे के भूम्मा रोड निवासी एक युवक की गुरुग्राम में करंट लगने से मृत्यु हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद कस्बे में पहुंचे युवक के शव को देर शाम सुपुर्देखाक कर दिया गया।

मीरापुर के भूम्मा रोड निवासी शहरान पुत्र नवाबुदीन उम्र 26 वर्ष गुरुग्राम के थाना बहादुरगढ में फर्नीचर का कार्य करता था। मंगलवार को वह काम कर शामली निवासी अपने एक साथी के साथ बाइक से लौट रहा था, उसी दौरान बिजली का तार टूटकर उन दोनों के ऊपर गिर गया।

आसपास काम कर रहे लोगों ने कडी मशक्कत के बाद दोनों को विद्युत तार के नीचे से निकाल कर घायल अवस्था में चिकित्सक के पास भर्ती कराया, जहां पर दोनो को मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल में पहुंचे तथा पोस्टमार्टम के बाद युवक को मीरापुर ले आये, जहां पर देर शाम उसका शव गमगीन माहौल में सुपुर्देखाक कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका रो रोकर बुरा हाल है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/youth-of-muzaffarnagar-died-due-to-electrocution-in-gurugram-youth-of-shamli-also-became-a-victim/23866

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here