Home Breaking News कोरोना महामारी के बीच मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 90 फीसद...

कोरोना महामारी के बीच मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 90 फीसद छात्र नीट में हुए शामिल

कोरोना महामारी के बीच मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को संपन्न हो गई। 38,000 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 90 फीसद छात्र शामिल हुए। कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों पर कड़े एहतियाती उपाय किए गए थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा के समुचित इंतजाम के लिए सभी मुख्यमंत्रियों और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को धन्यवाद दिया है।

वैसे तो परीक्षा दोपहर दो बजे शुरू हुई, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का प्रवेश 11 बजे से ही शुरू हो गया था। शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए छात्रों को अलग-अलग स्लॉट में बिठाया गया था। कोरोना वायरस महामारी के चलते दो बार स्थगित की जा चुकी इस परीक्षा के लिए 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि परीक्षा में 85-90 फीसद छात्रों के भाग लेने की सूचना है। हालांकि, इसका आधिकारिक आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं हो सका है। 2019 में 92.9 फीसद छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

Must Read

कोरोना महामारी के बीच मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 90 फीसद छात्र नीट में हुए शामिल