सहारनपुर: गंगोह में नाले के निर्माण में लापरवाही से हुआ हादसा, दीवार गिरने से 6 मजदूर दबे, 1 की मौत,1 गंभीर

0
22

सहारनपुर (गंगोह)। गंगोह में बाईपास रोड़ स्थित प्रभा गार्डन के बराबर में नगर पालिका द्वारा नाला खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान ठेकेदार की बड़ी लापरवाही के चलते अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। बिना किसी सुरक्षा के दीवार के बराबर में नाले के लिए जमीन की खुदाई की जा रही थी।

– Advertisement –

जिससे दीवार गिरने से मलबे में छ: मजदूर दब गये। दीवार गिरने के बाद मची चीख पुकार के बाद आसपास के लोगों ने सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया। जिसमे नोशाद की मौके पर ही दबकर मृत्यु हो गयी जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस एवं एसडीएम नकुड़ ने मौके पर पहुँचकर जानकारी हांसिल की। मृतक युवक थाना तीतरो क्षेत्र के गांव धानवा का बताया जा रहा है। लापरवाही की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/negligence-in-construction-of-drain-in-saharanpur-gangoh-6-laborers-buried-under-wall-collapse/78597

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here