मेरठ। चर्चित मामले में शनिवार को खूब ड्रामा हुआ। दीवान गुट के परिवार की बहू नेहा शनिवार की सुबह ससुराल पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा किया. लेकिन बहू की लाख कोशिशों के बावजूद घरवालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. इसके बाद बहू ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारी (आईजी) को दी।
बताया गया कि दीवान परिवार की बहू ने शनिवार को ससुराल में करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। उधर, हंगामे को देख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और नेहा को समझाने के बाद उसे थाने ले गई। इस दौरान पुलिस ने नेहा के ससुराल वालों से भी फोन पर बात की।
दीवान परिवार की बहू नेहा का अपने पति अजय दीवान से विवाद चल रहा है। नेहा दीवान ने सिविल लाइन थाने में अजय दीवान के खिलाफ धारा 498ए (पत्नी के साथ क्रूरता), 323 (हमला), 504 (धमकाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कराया था. पिछले चार दिनों से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/neha-dewan-reached-her-in-laws-house-did-not-allow-her-to-enter-the-house/16193