मेरठ के लिए फिर से एक बार सोमवार का दिन अच्छा नही रहा और आज मेरठ जिले में कुल 15 नए मरीज मिले हैं जिनमे कोरोना की पुष्टि हो चुकी है
मेरठ में दिन में जहां 9 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी वहीं देर रात 6 और पॉजिटिव केस और सामने आए हैं। अब कुल मिलाकर सोमवार के दिन में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अब तक मेरठ जिले में कुल 260 संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि 14 मरीजो की मौत भी चुकी है।
- लिसाड़ी गेट प्रह्लाद नगर,
- ब्रह्मपुरी
- श्याम नगर
- जागृति विहार
आज मिले कुल मामलो में 4 महिलाएं भी शामिल हैं और इनमे से 2 युवतियां पुराने मरीजो के सम्पर्क वाली हैं
आज के 15 मरीजो में 1 मरीज हस्तिनापुर से और 1 बेह्सुमा का रहने वाला हैं और मवाना अभी हाल ही में ग्रीन जोन में शामिल हुआ था, तो अब देखना ये होगा कि मवाना और आस पास के क्षेत्र को प्रशासन किस प्रकार से हैंडल करता है