मेरठ कैंट बोर्ड के चेयरमैन और पश्चिम यूपी सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर अनमोल सूद का ट्रांसफर हो गया है। अब उनकी जगह पर ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर कैंट बोर्ड के नये चेयरमैन होंगे। चार अगस्त को चार्ज लेने की संभावना है। सेना और कैंट बोर्ड अधिकारियों ने चेयरमैन व डिप्टी जीओसी के ट्रांसफर की पुष्टि की है।
मेरठ कैंट बोर्ड में जनवरी 2019 से पहले पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल चेयरमैन हुआ करते थे। जनवरी-2019 में चेयरमैन के पद को डिप्टी जीओसी रैंक का कर दिया गया। तब ब्रिगेडियर अनमोल सूद ने चार्ज लिया। जनवरी-2019 से वे कैंट बोर्ड चेयरमैन के पद को अच्छे से निभाते रहे। इस दौरान कई अच्छे फैसले भी लिये गए।
ब्रिगेडियर अनमोल सूद के कार्यकाल में ही छावनी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने को मंजूरी मिली। इनके कार्यकाल में ही मेरठ कैंट स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर में दूसरे स्थान पर आया। मेरठ कैंट में प्लास्टिक से सड़क बनाने का पहला प्रयोग भी इनके समय में हुआ। डेयरियों के खिलाफ बड़ा अभियान भी ब्रिगेडियर के कार्यकाल में चला। कुल मिलाकर करीब डेढ़ साल का कार्यकाल अच्छा रहा।