मुजफ्फरनगर में डेंटल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

0
58

मुजफ्फरनगर। डेंटल एसोसिएशन ने विगत रात मेरठ रोड स्थित सोलिटेयर इन, में सेशन की समाप्ति पर एक सभा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविंद्रपाल सिंह (अध्यक्ष ), डॉ आदित्य मलिक (उपाध्यक्ष), डॉ अंबुज अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), डॉ शोभित मिश्रा (साइंटिफिक इंचार्ज व मीडिया प्रभारी) व डॉ वंदना त्यागी (कल्चरल सेक्रेट्री) के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। सभा में डॉ अंबुज अरोड़ा ने वार्षिक रिपोर्ट दी और बताया कि बीते वर्ष एसोसिएशन की लगभग 20 मीटिंग्स सफलतापूर्वक हुई।

सभा में सभी चिकित्सकों ने नई कार्यकारिणी के विषय में चर्चा की व उसका गठन किया। जो कि इस प्रकार है – अध्यक्ष डॉ मनु गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ शोभित मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ अनुभव अग्रवाल, साइंटिफिक इंचार्ज डॉ जतिन गुप्ता, फीमेल कोऑर्डिनेटर डॉ वंदना त्यागी, कल्चरल इनचार्ज डॉ सलोनी व डॉ प्रेरणा यादव, सोशल वेलफेयर डाॅ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ अंकिता सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह को बनाया गया।

सभा में जनपद के सभी गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ प्रतीक त्यागी, डाॅ अश्विनी पुंडीर, डाॅ विपुल यादव, डॉ वैकुंठ अग्रवाल, डाॅ शैरियार अहमद, डॉ नितिन गर्ग, डाॅ अमित शर्मा, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ उदय अत्रे, डॉ वासु तायल, डॉ जगजोत सिंह, डाॅ विन्नी,डाॅ शिफाली गुप्ता, डाॅ प्रियती अरोड़ा,डाॅ निकिता अरोड़ा शर्मा, डाॅ स्वाति वर्मा, डाॅ कंचन त्यागी आदि।

.

News Source: https://royalbulletin.in/new-executive-committee-of-dental-association-formed-in-muzaffarnagar/23559

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here