मरीजों की संख्‍या बढ़ते ही जिले में बनाए गए 15 नए हॉटस्‍पॉट, नौ इलाके आए ग्रीन जोन में

0
248

जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है। शहर ही नहीं गांव भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। रोजाना नए क्षेत्रों में संक्रमण मिल रहा है। रविवार को जनपद में कोरोना के 48 नए मरीज मिले। इनमें से बड़ी संख्या शहर की विभिन्न कालोनियों और गांवों की रही। यह संक्रमण नए स्थानों पर मिला है। रविवार को 15 नए हॉटस्पॉट बनाए गए।

इन स्‍थानों को बनाया हॉटस्‍पॉट

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि रविवार को शहर में शेरगढ़ी मोहल्ला गली नंबर 16, छोटूराम कालेज, मवाना रोड स्थित कालोनी ईशापुरम, सेक्टर 4 सी शताब्दीनगर, बी एच ब्लाक पल्लवपुरम, बोला रोड स्थित खड़ौली, श्रृद्धापुरी सेक्टर 01, सी ब्लाक श्रृद्धापुरी फेज दो, सैनिक नगर कसेरूखेड़ा, गाजी मोहल्ला लालकुर्ती बड़ा बाजार, ग्रामीण क्षेत्र में गांव टीकरी सरधना, गांव रजपुरा मवाना रोड , गांव नानू सरधना, गांव कुंडा दिल्ली रोड तथा गांव अलीपुर सरधना में नए केस मिले हैं। इन सभी स्थानों को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है।

डीएम अनिल ढींगरा ने रविवार को यह आदेश जारी किए। जिन हाट स्पाट व एपी सेंटर को ग्रीन जोन में बदला गया है, उनमें मुल्ताननगर मंदिर वाली गली बागपत रोड, तलवार पेट्रोल पंप के सामने निकट राजा फर्नीचर, निकट बजाज शोरूम एकतानगर रजबन, पल्लवपुरम फेज वन, मेवला पंजाबीपुरा, ग्राम पठानपुरा निकट मंदिर मलियाना, न्यू प्रभातनगर किला रोड, गुजरान गेट सरधना, मोहल्ला माता वाला परीक्षितगढ़ शामिल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here