चेयरमैन पद पर नहीं हुआ कोई नामांकन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों में अध्यक्ष पद हेतु मंगलवार को भी कोई नामांकन हुआ। चेयरमैन पद के लिए गढ़मुक्तेश्वर में 6 नामांकन पत्र तथा सभासदों हेतु 28 नामांकन पत्र बिके।
नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन पद हेतु 2 नामांकन तथा सभासद पद हेतु 12 नामांकन पत्र बिके। नगर पालिका परिषद हापुड़ के लिए चेयरमैन पद पर 10 नामांकन पत्र तथा सभासद के लिए 79 नामांकन पत्र बिके। हापुड़ के वार्ड 24 व 41 के लिए सभासद पद हेतु एक-एक नामांक दाखिल किया गया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Previous articleघर में घुसकर धमकाने वाला धरा गया
.
News Source: https://ehapurnews.com/no-nomination-for-the-post-of-chairman/