नो स्कूल नो फीस को लेकर जनकल्याण स्लम सुधार सेवा समिति के बैनर तले सोमवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। कमिश्नरी चौराहे से जुलूस के रूप में अभिभावक कलक्ट्रेट पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई।
समिति अध्यक्ष रीना पटेल, मोना सहगल, नीलम आदि के नेतृत्व में अभिभावक कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम दफ्तर की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक लिया तो उनसे झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्कूलों में अतिरिक्त चार्ज के नाम पर हो रही वसूली बंद कराई जाए। स्कूल खुल नहीं रहे हैं तो फीस नहीं ली जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल, व्यापारी नेता शैंकी वर्मा, रीना पटेल, मोना सहगल, अंजना यादव समेत अभिभावक मौजूद रहे।