Sunday, March 26, 2023
No menu items!

पर्दे के पीछे पाकिस्तान और भारत के बीच कोई बातचीत नहीं: हिना रब्बानी

Must Read

मोदीनगर-मेरठ के लिए स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ, सांसद डॉ महेश शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मोदी नगर मेरठ सहित अन्य  जगहों के लिए आज गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व...

कैराना में पुलिस ने गोकशी करते एक तस्कर को दबोचा, दो हुए फरार

कैराना।पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आर्यपुरी देहात के एक मकान से गौकशी करते एक तस्कर को दबोचा,जबकि...

महिला विश्व मुक्केबाजी: निखत जरीन ने जीता दूसरा स्वर्ण

नई दिल्ली। भारत की मुक्केबाजी स्टार निखत जरीन ने विएतनाम की एनगुएन थी ताम को रविवार को 5-0 से हराकर...
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं हो रही है.

हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को संसद के उच्च सदन को बताया कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अनौपचारिक कूटनीति वांछनीय है जब यह परिणामोन्मुखी हो।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में भारत के साथ कोई अनौपचारिक राजनयिक वार्ता नहीं होने के बारे में खार की टिप्पणी को दोहराया।

बलूच ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच कोई अनौपचारिक कूटनीति नहीं है। खार ने सीनेट को बताया कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने की पहल की है, लेकिन अब सीमा पार (भारत की ओर से) शत्रुता एक अलग तरह की है।

उन्होंने कहा कि एक समय पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के साथ संबंध सामान्य करने के लिए कहा गया था, लेकिन दुनिया को यह देखना चाहिए कि नई दिल्ली इस्लामाबाद को क्या संदेश दे रही है।

खार ने सांसदों से कहा, हमें जो संदेश मिल रहे हैं, वे सभी भड़काऊ हैं। क्षेत्र की (संभावनाओं) का दोहन करने में पाकिस्तान की सबसे बड़ी दिलचस्पी है, लेकिन जब आपके पास दूसरी तरफ सरकार है जिसके प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनका परमाणु शस्त्रागार दीवाली के लिए नहीं है। तो हम क्या कर सकते हैं।

खार की यह टिप्पणी भारतीय मीडिया में उस खबर के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि नई दिल्ली ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को मई में गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों की बैठकों में भाग लेने से रोक दिया है। और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल को आमंत्रित किया।

बलूच ने कहा कि पाकिस्तान को एससीओ बैठक की मेजबानी के लिए भारत द्वारा भेजा गया निमंत्रण मिला है और वह इसकी समीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि आमंत्रण की समीक्षा की जा रही है। बैठक में शामिल होने का निर्णय विचार विमर्श के बाद लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति भारत के आमंत्रण पर मानक प्रक्रियाओं के अनुसार कदम उठाए जा रहे हैं और उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एससीओ एक महत्वपूर्ण अंतर-क्षेत्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सदस्य देशों के बीच आर्थिक संबंधों और सहयोग को मजबूत करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र पर खार ने कहा कि प्रसारक ने दुनिया को वह दिखाया है जो पाकिस्तान पहले ही कह चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इतिहास से सीखा है, लेकिन क्षेत्र के कुछ देशों ने नहीं।

भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है, जबकि इस बात पर जोर देता है कि इस तरह के जुड़ाव के लिए आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है।

फरवरी 2019 में, पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय युद्धक विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध गंभीर रूप से तनावपूर्ण हो गए थे।

भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा के बाद अगस्त 2019 में दोनों देशों के बीच संबंध और बिगड़ गए।

.

News Source: https://royalbulletin.in/behind-the-scenes-there-is-no-dialogue-between-pakistan-and-india-hina-rabbani/1365

- Advertisement -पर्दे के पीछे पाकिस्तान और भारत के बीच कोई बातचीत नहीं: हिना रब्बानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -पर्दे के पीछे पाकिस्तान और भारत के बीच कोई बातचीत नहीं: हिना रब्बानी
Latest News

मोदीनगर-मेरठ के लिए स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ, सांसद डॉ महेश शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मोदी नगर मेरठ सहित अन्य  जगहों के लिए आज गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व...

कैराना में पुलिस ने गोकशी करते एक तस्कर को दबोचा, दो हुए फरार

कैराना।पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आर्यपुरी देहात के एक मकान से गौकशी करते एक तस्कर को दबोचा,जबकि दो तस्कर मौके से फरार...

महिला विश्व मुक्केबाजी: निखत जरीन ने जीता दूसरा स्वर्ण

नई दिल्ली। भारत की मुक्केबाजी स्टार निखत जरीन ने विएतनाम की एनगुएन थी ताम को रविवार को 5-0 से हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण...

भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन संपन्न, 26 अप्रैल को लखनऊ करेंगे कूच

मुजफ्फरनगर। भारतीय मजदूर संघ का जिला अधिवेशन पुरानी घास मंडी स्थित संघ कार्यालय में आयोजित किया गया। जिला अधिवेशन की अध्यक्षता देवेन्द्र राणा द्वारा...

अंकित संगल बने फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2023-25 हेतु फेडरेशन भवन पर चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल व सहायक चुनाव अधिकारी...
- Advertisement -पर्दे के पीछे पाकिस्तान और भारत के बीच कोई बातचीत नहीं: हिना रब्बानी

More Articles Like This

- Advertisement -पर्दे के पीछे पाकिस्तान और भारत के बीच कोई बातचीत नहीं: हिना रब्बानी