सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म किया गया. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी फैक्ट्री कर्मचारी वीरेश कुमार को गिरफ्तार कर पीड़िता को छोड़ दिया.
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को पीड़िता के परिजनों ने वीरेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वीरेश पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप था। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। जिसके बाद मामले में रेप की धारा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। जांच में आरोपी पीड़िता को दूसरे जिले में ले जाने का प्रयास कर रहा था।
.
News Source: https://royalbulletin.in/noida-10th-student-kidnapped-and-made-her-a-victim-of-lust-police-arrested-the-accused-and-sent-her-to-jail/4168