नोएडा। नोएडा पुलिस ने मानसिक रूप से परेशान सुसाइड करने जा रहे युवक की काउंसलिंग कर जान बचा ली।
पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-113 पर सूचना प्राप्त हुई कि अंतरिक्ष गोल्फ व्यू वन सोसाइटी, सेक्टर-78 में रहने वाला एक व्यक्ति उम्र 36 वर्ष जो 10ः30 बजे घर से निकलकर दिल्ली अपने काम पर गए, किंतु ऑफिस नहीं पहुंचे तथा अपने ऑफिस में बता दिया कि मैं लीव पर हूं। जिसके बाद उनके द्वारा ऑफिस में अपने बॉस व अपने फैमिली ग्रुप पर सुसाइड करने का मैसेज पोस्ट कर दिया, जिसकी सूचना थाना सेक्टर-113 पुलिस को प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति की मोबाइल की लोकेशन ली गई।
पुलिस ने उससे वार्ता कर उत्साहवर्धन करते हुए लगातार सम्पर्क में रहते हुए व्यक्ति को सकुशल तलाश कर लिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी सेक्टर-113 द्वारा उक्त युवक की उनके परिवारी जन के साथ काउंसलिंग की गई, वह वर्तमान में सकुशल अपने परिवार के साथ है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/noida-police-saved-the-life-of-mentally-disturbed-youth-who-was-going-to-commit-suicide-by-counseling-them/23411