नोएडा थाना रबूपुरा पुलिस ने किया मोबाइल लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0
117

नोएडा। थाना रबूपुरा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोबाइल व बाइक सहित दो जिंदा कारतूस व लुटेरों के कब्जे से लूटी गई दो अवैध पिस्टल बरामद की है.

लुटेरों की पहचान बबलू भाटी पुत्र भोजराज निवासी गांव मुरादगढ़ी और प्रवीण भाटी उर्फ ​​गब्बर पुत्र मुकेश भाटी निवासी गांव मुरादगढ़ी, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर, जुनैद पुत्र रसीद निवासी मोहल्ला नैरंगरेजन के रूप में हुई है. , कस्बा और पीएस रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर।

थाना रबूपुरा द्वारा मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट की घटना का खुलासा करते हुए गांव मैना के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.

रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मैना गांव से रबूपुरा जाते समय अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने बंदूक की नोंक पर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया. लूट की घटना की सूचना रबूपुरा थाने को देते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर घटना का खुलासा करने की मांग की है. इस दौरान पीड़िता की शिकायत पर रबूपुरा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पुलिस टीम घटना का खुलासा करने में सफल रही। रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शातिर लुटेरे बबलू भाटी के खिलाफ एक, जुनैद के खिलाफ दो और प्रवीण भाटी उर्फ ​​गब्बर के खिलाफ तीन मामले थाना रबूपुरा, गौतम बुद्ध नगर में दर्ज किये गये हैं.

.

News Source: https://royalbulletin.in/noidas-police-station-rabupura-revealed-mobile-robbery-three-arrested/17458

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here