5 हॉस्पिटलों को दिए स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस

0
250

अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया कि कोविड जांच के बिना ही अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल रहा है। कई मरीजों के ऑपरेशन तक किए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है।

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि आईएमए मेरठ के सचिव डॉ. अनिल नोसरान ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया था। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम से रिपोर्ट मांगी गई। सामने आया कि हापुड़ रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल, हापुड़ अड्डा पर आयशा नर्सिंग होम, अजंता कॉलोनी के सहारा हॉस्पिटल, जागृति विहार का समर हॉस्पिटल और शुभकामना नर्सिंग होम में कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है।

बिना कोविड जांच के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जो शासनादेश का उल्लंघन है। एक अस्पताल तो बिना लाइसेंस रिन्यूअल के चलता मिला। पांचों अस्पतालों को एसीएमओ ने नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ ने बताया कि एसीएमओ अस्पतालों का दोबारा निरीक्षण करेंगे। सुधार नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here