Home Breaking News अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की भी होगी स्मार्ट क्लास, वीडियो विधा...

अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की भी होगी स्मार्ट क्लास, वीडियो विधा के माध्यम से करेंगे पढ़ाई

निजी विद्यालयों की तरह ही अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी स्मार्ट क्लास में अत्याधुनिक विधा से पढ़ाई करेंगे। कोरोना काल के बाद विद्यालय खुलते ही बच्चे चलचित्र के माध्यम से पढाई करेंगे। इसके लिए शिक्षक अपने मोबाइल, लैपटॉप और विद्यालयों में मुहैया कराए जा रहें प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो विधा से पढ़ाई करेंगे। बच्चों के पाठ्य को वीडियों और कार्टून के माध्यम से पढ़ाएंगे। इसके लिए सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कंप्लीट हो गई है। अब शिक्षकों के मोबाइल पर दीक्षा एप डाउनलोड कराया जा रहा है।

दीक्षा एप पर बच्चों के पाठ्य के कार्टून वीडियो दिए गए हैं। पहले फेस में इसे जिन बच्चों के परिवारीजनों के पास एंड्रॉयड मोबाइल हैं उन्हें वाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर शिक्षक वीडियो पोस्ट करने लगे हैं। बीकेटी ब्लाक के एआरपी (एकेडमिक) रिसोर्स पर्सन अनुराग सिंह राठौर ने यह कार्य अपने क्षेत्र के विद्यालयों में यह कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी ब्लाकों में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक की ट्रेनिंग भी कंप्लीट हो गई है। अब शिक्षकों के मोबाइल पर दीक्षा एप डाउनलोड कराने और उसे मानव संपदा से जोड़ने का कार्य शनिवार से शुरू होगा|

Must Read

अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की भी होगी स्मार्ट क्लास, वीडियो विधा के माध्यम से करेंगे पढ़ाई