शामली। नगर पंचायत बनत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम सदर उद्धव त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुसुम देवी व सदस्यों को शपथ दिलाई. इस दौरान अध्यक्ष व सदस्यों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
शुक्रवार को नगर पंचायत बनत कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें एसडीएम सदर उद्धव त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुसुम देवी पत्नी धर्मवीर को भारत के संविधान की शपथ दिलाई। इसके अलावा वार्ड सदस्य उमा, दीपक कुमार, शर्मिला, अजय कुमार, शहनाज, नीरज कुमार, हरबीर सिंह, इकराम अली उर्फ मुन्नू, मोहम्मद ख्वाजा, योगेंद्र शर्मा, पूजा, अमरेश, सुनीता को शपथ दिलाई गई। व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित रहने पर बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
इस दौरान सदर विधायक प्रसन्ना चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता अलग-अलग प्रत्याशियों के साथ रह सकता है, लेकिन मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी का सभी को सम्मान करना चाहिए. वह सबका मुखिया है। इसलिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को चाहिए कि आपस के मतभेद भुलाकर आपस में मिलकर शहर का विकास करें। प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से ही विकास कार्य संभव हो पाता है।
इस दौरान कस्बे के लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जेतरन पाल, विजय कौशिक, वीर सिंह मलिक, विपिन चौधरी, जगमोहन, ललित चौधरी आदि मौजूद रहे।
.
News Source: https://royalbulletin.in/oath-taking-ceremony-of-newly-elected-president-and-members-organized-in-shamli/50874