Home Breaking News लड़कियों को सेना पुलिस में जाने का मौका, जानिए क्‍या है प्रक्रिया...

लड़कियों को सेना पुलिस में जाने का मौका, जानिए क्‍या है प्रक्रिया और कब तक कर सकते हैं आवेदन

लड़कियों को सेना पुलिस में जाने का मौका, जानिए क्‍या है प्रक्रिया और कब तक कर सकते हैं आवेदन

10वीं या 12वीं के बाद अगर कोई छात्रा सेना पुलिस में जाना चाहती है, तो उसके लिए अब मौका है। पिछले साल से ही सेना में महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए अनुमति मिली थी। इसके लिए पूरे देश में क्षेत्रवार भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। सेना पुलिस में जाने के लिए छात्राओं को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

10वीं में 45 फीसद अंक होने चाहिए। हर विषय में 33 फीसद अंक अनिवार्य है। भर्ती के लिए छात्राओं की हाइट 152 सेंटीमीटर और वजन ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए। योद्धा मिलिट्री एकेडमी के निदेशक रिटायर्ड ले. कर्नल अमरदीप त्यागी ने बताया कि मेरठ जैसे क्षेत्र में जहां लड़कियां शारीरिक रूप से मजबूत हैं वहां सेना पुलिस उनके लिए एक अच्छा करियर हो सकता है। इसके लिए उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।

31 अगस्त तक आवेदन का मौका

इस साल सेना में महिला कांस्टेबल के लिए 99 पद निकाले गए हैं, जिसके लिए 27 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं। इसमें अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बंगलुरू, शिलांग आदि हैं।

Must Read

लड़कियों को सेना पुलिस में जाने का मौका, जानिए क्‍या है प्रक्रिया और कब तक कर सकते हैं आवेदन