मेरठ, 6 मार्च। गत दिवस अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसनियान व संयोजक पीएस कलवानियां मेरठ पहुंचे. उन्होंने कंकरखेड़ा बायपास स्थित एक रिसॉर्ट में राष्ट्रीय जाट अधिवेशन की तैयारियों को लेकर संवाद सभा को संबोधित किया।
रामावतार पलसनियां के अनुसार 19 मार्च को इंद्रधनुष सभागार, पंचकूला (चंडीगढ़) में राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से जाट समाज के लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने सामाजिक एकता, रोजगार सृजन, कला, शिक्षा और साहित्य की ओर ध्यान देने की बात कही। कहा कि जाट समुदाय राजनीतिक रूप से कमजोर हो गया है। पिछले एक दशक में समाज में एकता की कमी रही है। ऐसे में सरकारें जाट समुदाय की अनदेखी कर रही हैं।
आपको बता दें कि पीएस कलवानिया ने कहा कि युवा साथी गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों में समाज की एकता के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि 36 बिरादरी के साथ जाट समुदाय फिर से राज्य और देश में अपना नेतृत्व साबित कर सके.
.
News Source: https://meerutreport.com/jats-from-all-over-the-country-will-gather-in-panchkula-on-march-19/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=jats-from-all-over-the-country-will-gather-in-panchkula-on-march-19