होली के दिन ग्रेटर नोएडा में तीन बार होगी जलापूर्ति, टैंकर मंगवाने के लिए नंबर जारी

0
38

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में होली के दिन तीन बार पानी देने का निर्णय लिया गया है, ताकि ग्रेटर नोएडा के निवासी इस पावन पर्व को अच्छे से मना सकें. उन्हें पानी की कोई समस्या नहीं है। पानी की समस्या होने पर वहां टैंकरों से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल विभाग को निर्देश दिया है कि होली के दिन के साथ-साथ दोपहर में भी सुबह-शाम पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके लिए जलदाय विभाग ने तैयारी कर ली है। प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने बताया कि आठ मार्च को सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक, दोपहर 12 बजे से चार बजे तक और शाम सात बजे से साढ़े नौ बजे तक जलापूर्ति की जाएगी.

इसके बावजूद अगर किसी को पानी की समस्या हो रही है तो वह मोबाइल नंबर 9811839456, 8285944973, 9873763995, 9654302913, 9899331572, 9871090100 और 8377911380 पर संपर्क कर सकता है। . होली का त्योहार उत्साह और भाईचारे के साथ मनाएं।

.

News Source: https://royalbulletin.in/on-the-day-of-holi-water-supply-tankers-will-be-issued-three-times-in-greater-noida/17069

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here