शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में विभिन्न थानों द्वारा 17 वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
नगर निगम चुनाव-2023 के सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर जिला पुलिस ने मंगलवार को वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 17 वांछित वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिसमें कृष्णपाल निवासी कुड़ाना, पप्पू निवासी गांव खेड़ागदाई, धरमपाल निवासी गांव मन्ती हसनपुर, सुरेश निवासी गांव मन्ती हसनपुर, इस्ताकार निवासी मोहल्ला चट्टा थानाभवन, प्रदीप जोगी निवासी गांव रंगना, इरफान निवासी गांव पावतीकलां, नीस निवासी गांव जिजौला, नवाब निवासी गादीरामकौर, वासिद निवासी मोहल्ला शेखजादगन, सोनू निवासी गांव हाथी करोड़ा, सुंदर निवासी गांव सनौली खुर्द थाना सनौली जिला पानीपत, अनिल कुमार निवासी मोहल्ला सुभाष पुरी गढ़ीपुख्ता, निवासी कमाल गांव तितरवाड़ा, निवासी इजराइल बेगमपुरा कैराना, निवासी महेंद्र गांव रविदासपुरी गढ़ीपुख्ता कैराना गांव भूरा थाना निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/17-wanted-arrested-from-different-police-stations-on-the-instructions-of-ssp-in-shamli/36263