Thursday, June 8, 2023
No menu items!

किसके इशारे पर हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या, तीनों शूटरों से एसआईटी करेगी पूछताछ, रिमांड मंजूर

Must Read
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

प्रयागराज। पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के तीन आरोपित शूटरों को बुधवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने माफिया बंधुओं की हत्या के मामले में जांच को लेकर तीनों का रिमांड आवेदन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया।

विज्ञापन

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड के दौरान प्रयागराज जिले में पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मौके से तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हत्यारों में बांदा के लवलेश तिवारी, कासगंज के अरुण मौर्या और हमीरपुर के सन्नी शामिल हैं. तीनों को प्रयागराज जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें प्रयागराज लाया गया। यहां उसे पहले पुलिस लाइन में रखा गया। इसके बाद पुलिस तीनों को सुरक्षा घेरे में लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंची और पेश किया गया।

पेशी के दौरान पुलिस ने तीनों शूटरों के रिमांड के लिए आवेदन दिया, ताकि उनसे माफिया बंधुओं की हत्या की साजिश के बारे में पूछताछ की जा सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अदालत ने अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों की हिरासत में रिमांड मंजूर कर ली है. कोर्ट ने रिमांड की तारीख पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडिया को तीनों शूटरों से दूर रखा गया है। कोर्ट में उसकी पेशी के दौरान छावनी लगाई गई है। कोर्ट आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/at-whose-behest-was-atiq-ashraf-murdered-sit-will-interrogate-all-three-shooters/36440

- Advertisement -किसके इशारे पर हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या, तीनों शूटरों से एसआईटी करेगी पूछताछ, रिमांड मंजूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -किसके इशारे पर हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या, तीनों शूटरों से एसआईटी करेगी पूछताछ, रिमांड मंजूर
Latest News

मुंबई में श्रद्धा वाकर जैसा मर्डर केस: 56 साल के लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाला

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के मीरा रोड कस्बे में एक किराए के मकान में कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर...

वित्त मंत्री ने कहा- ग्लोबल इन्वेंटर्स समिट से चमकेगा यूपी, मोदी के नेतृत्व में व्यापारी वर्ग को मिली विश्व स्तर पर पहचान

मिर्जापुर। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। देश की अर्थव्यवस्था तभी मजबूत होगी जब...

पहले दुनिया बोलती थी, हम चुपचाप सुनते थे, आज भारत बोलता है और दुनिया सुनती है: बाबूलाल मरांडी

रेवा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि देश को नरेंद्र मोदी के रूप...

Latest Breaking News