प्रयागराज। पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के तीन आरोपित शूटरों को बुधवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस ने माफिया बंधुओं की हत्या के मामले में जांच को लेकर तीनों का रिमांड आवेदन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया।
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड के दौरान प्रयागराज जिले में पुलिस हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मौके से तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हत्यारों में बांदा के लवलेश तिवारी, कासगंज के अरुण मौर्या और हमीरपुर के सन्नी शामिल हैं. तीनों को प्रयागराज जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें प्रयागराज लाया गया। यहां उसे पहले पुलिस लाइन में रखा गया। इसके बाद पुलिस तीनों को सुरक्षा घेरे में लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंची और पेश किया गया।
पेशी के दौरान पुलिस ने तीनों शूटरों के रिमांड के लिए आवेदन दिया, ताकि उनसे माफिया बंधुओं की हत्या की साजिश के बारे में पूछताछ की जा सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अदालत ने अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों की हिरासत में रिमांड मंजूर कर ली है. कोर्ट ने रिमांड की तारीख पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडिया को तीनों शूटरों से दूर रखा गया है। कोर्ट में उसकी पेशी के दौरान छावनी लगाई गई है। कोर्ट आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/at-whose-behest-was-atiq-ashraf-murdered-sit-will-interrogate-all-three-shooters/36440