कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अटवा मझवां गांव में मंगलवार की सुबह एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिवार का आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या का कारण अशनाई से जुड़ा लग रहा है।
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर अटवा गांव निवासी कदम सिंह की 22 वर्षीय पुत्री सीमा मंगलवार की सुबह घर से कुछ दूर स्थित पशु आश्रय गृह में चारा देने गई थी. जहां धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी होते ही वहां भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मृतका के पिता का आरोप है कि गांव के रणधीर नामक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या की है. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पंचनामा अंतिम जांच के लिए भेजा गया।
बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अशनाई से जुड़ा लग रहा है। इस संबंध में तहरीर मिलते ही हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पिता कदम यादव के मुताबिक बेटी सीमा सुबह करीब सात बजे मवेशियों को चराने गई थी। इसी बीच गांव का रणधीर यादव अपने दो साथियों के साथ आ गया। उसने अपनी बेटी को कई बार चाकू से गोद कर मार डाला। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रणधीर गांव में ही पन्नालाल के घर में छिपा हुआ है. सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पन्नालाल के घर को घेर लिया। पुलिस ने किसी तरह आरोपी रणधीर को ग्रामीणों से छुड़ाया और सुरक्षित थाने ले गई।
.
News Source: https://royalbulletin.in/one-arrested-for-strangling-a-girl-in-kanpur/11164