हापुड़ के कप्तान से मांगी दस लाख की रंगदारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक नौजवान की हिम्मत देखिए, उसने फोन करके जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक से ही दस लाख रुपए की रंगदारी मांग ली और रंगदारी न देने पर युवक ने कप्तान को उनकी व परिवार की हत्या करने की धमकी दे डाली। शुरु में युवक की इस हरकत को किसी सिरफिरे की कारगुजारी समझ कर अनदेखा कर दिया गया, परंतु जब उसने कई बार फोन पर धमकी दी तो आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। अब पुलिस रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी युवक ने फोन पर अपना नाम रोहित सक्सेना बता कर काल की थी।
क्या है मामला- हैंड कांस्टेबल अनुज कुमार की 28 फरवरी को लैंड लाइन फोन पर ड्यूटी थी, उसने आई एक काल को रिसीव किया जिसमें काल करने वाले ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताते हुए कप्तान अभिषेक वर्मा से बात कराने को कहा। रोहित ने गाली देते हुए अनुज से कहा कि वह कप्तान को संदेश दें कि दस लाख रुपए पहुंचा दें और हत्या की धमकी भी दे डाली। इस काल को किसी सिरफिरे की हरकत समझ कर अनदेखा कर दिया गया, परंतु इस सिरफिरे ने एक बार फिर सरकारी मोबाइल नम्बर पर काल की और उल्टी-सीधी बकवास की। यह काल पीआरओ देंवेद्र बिष्ट ने रिसीव की।
आरोपी हरकतबाज ने फेसबुक पर कप्तान अभिषेक वर्मा के नाम से एक पेज बना कर उनकी फोटो व एक महिला की दरोगा की फोटों को अपलोड कर दिया।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज- हैड कांस्टेबल अनुज कुमार ने आरोपी रोहित सक्सेना के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
.
News Source: https://ehapurnews.com/one-million-extortion-demanded-from-hapurs-captain/