दो भुजिया पैकेट्स की तलाश में बिजनेसमैन ने गंवाए 2.25 लाख रुपए, इस तरह ऑनलाइन ठगों के जाल में फंसे
ऑनलाइन खरीदारी और किसी कस्टमर केयर के सही नंबर को लेकर हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है साथ ही अपने खाते से जुड़ी जानकारियां भी किसी से शेयर ना करें
40 वर्षीय एक बिजनेसमैन ने खाने-पीने की कुछ चीजें ऑनलाइन मंगाई। उन्होंने 400 रुपये के दो भुजिया पैकेट्स भी मंगाए थे, लेकिन वह उन्हें नहीं मिले।
इसकी पूछताछ के लिए उन्होंने इंटरनेट पर सर्च करके कस्टमर केयर नंबर लिया। लेकिन उन्हें यहां एक फेक हेल्पलाइन नंबर मिल गया, जिसे साइबर ठगों ने उस वेबसाइट का कस्टमर केयर नंबर बताते हुए अपलोड किया था। ठगों ने उनसे अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर पूछ लिया।
साइबर पुलिस के डीआईजी हरीश बैजल ने कहा –
इस तरह के मामलों में तेजी आई है और ठग लॉकडाउन में लोगों को ठगने के लिए नए तरीके आजमा रहे हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। हम लोगों के लिए अडवाइजरी जारी करते रहते हैं और ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को जागरूक करते हैं।
क्या कहता है अपना मेरठ –
हम आपको पहले ही बता चुके हैं की फर्जी लोग किस तरह से UPI और इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से आपका पैसा चुरा रहे हैं । हम आपसे निवेदन करते हैं की इस खबर को फेसबुक और WhatsApp पर शेयर जरुर कीजिये ताकि सभी लोग जागरूक हो सकें।
यहाँ क्लिक कर के जानिए कैसे करते हैं ये फर्जी लोग आपके साथ धोखाधडी