Saturday, June 10, 2023
No menu items!

AMU कैंपस में स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की शादी की दावत देने का विरोध, शिक्षण संस्थान में ये ठीक नहीं!

Must Read

दिल्ली के द्वारका अपार्टमेंट में लगी आग, जलने से एक बुजुर्ग की मौत

नयी दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 85 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत...

मेरठ के गांधी आश्रम के नाले में सुबह अधेड़ का शव मिला, इलाके में सनसनी

मेरठ। शनिवार सुबह गांधी आश्रम के नाले में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय पार्षद...
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

अलीगढ़। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और एएमयू ग्रेजुएट फहद अहमद की शादी के बाद अब एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कैंपस में दावत का ऐलान किया है. एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने एएमयू परिसर में भोज का विरोध करते हुए एएमयू प्रशासन व जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी का कहना है कि एएमयू एक शिक्षण संस्थान है. इस तरह की हरकतें एएमयू को शोभा नहीं देतीं। नदीम अंसारी ने कहा कि हम इस तरह के आयोजन नहीं होने देंगे क्योंकि यह निकाह इस्लामिक तौर पर मान्य नहीं है.

नदीम अंसारी ने यह भी कहा कि एक तरह से हम कह सकते हैं कि शाहीन बाग और टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग यहां आएं तो देश विरोधी नारे भी लगा सकते हैं. यदि इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

नदीम अंसारी कहते हैं कि हमारे पास राष्ट्रपति हैं, उन्होंने बयान दिया है कि फहद और स्वरा भास्कर की शादी की पार्टी यहां होगी। मैं कहना चाहता हूं कि प्यार किसी से भी हो सकता है। लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक शिक्षण संस्थान है। इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय परिसर को शोभा नहीं देती हैं और अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हम कड़ा विरोध करेंगे।

नदीम अंसारी ने कहा कि तुमने कोर्ट मैरिज की है। अच्छी बात है, लेकिन आप वलीमा का जिक्र ला रहे हैं। एक तरह से अगर शरीयत के मुताबिक निकाह जायज नहीं है तो वलीमा क्या होगा?

अलीगढ़ में कई रेस्तरां और बारात घर हैं, आप कहीं भी जा सकते हैं और दावत कर सकते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हम ऐसा कोई आयोजन नहीं होने देंगे। अगर ऐसी कोई घटना होती है तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन इसका तत्काल संज्ञान लें। क्योंकि एक तरह से हम कह सकते हैं कि शाहीन बाग और टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले यहां आ जाएं तो देश विरोधी नारे भी लग सकते हैं.

नदीम अंसारी ने कहा कि मैं प्रशासन को अभी से चेतावनी देना चाहता हूं कि ऐसे लोगों को परिसर में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए. इसमें कोई आपत्ति नहीं है, फहाद हमारे यहां के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि शादी अच्छी है, लेकिन फैजुल ने जो बयान दिया है और राजनीति शुरू कर दी है।

उसने कहा कि वह शादीशुदा है, वह आराम से खुश रहे। कोई बात नहीं। कैंपस को बीच में क्यों ला रहे हो। विश्वविद्यालय एक शिक्षण संस्थान है। इस तरह के आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को शोभा नहीं देते और न ही हम ऐसे आयोजन होने देंगे, क्योंकि यह निकाह इस्लामिक तौर पर मान्य नहीं है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/protest-against-giving-wedding-feast-of-swara-bhaskar-fahad-ahmed-in-amu-campus-is-not-right-in-educational-institution/11077

- Advertisement -AMU कैंपस में स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की शादी की दावत देने का विरोध, शिक्षण संस्थान में ये ठीक नहीं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -AMU कैंपस में स्वरा भास्कर-फहाद अहमद की शादी की दावत देने का विरोध, शिक्षण संस्थान में ये ठीक नहीं!
Latest News

दिल्ली के द्वारका अपार्टमेंट में लगी आग, जलने से एक बुजुर्ग की मौत

नयी दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 85 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत...

मेरठ के गांधी आश्रम के नाले में सुबह अधेड़ का शव मिला, इलाके में सनसनी

मेरठ। शनिवार सुबह गांधी आश्रम के नाले में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय पार्षद ने पुलिस को सूचना दी।...

Google Bard Reveals Its Top 5 Smartphones Of 2023; Number 3 will surprise you!

Smartphone junkies can have a lot of opinions and perhaps the biggest debate of all time is which smartphone is the best. You...

Latest Breaking News