गौरीकुंड हादसे में 23 लापता लोगों में महिला और बच्ची का शव बरामद, 16 की तलाश जारी

0
22

गुप्तकाशी। उत्तराखंड में केदारनाथ बेस कैंप के गौरीकुंड में डाटपुलिया के पास तीन अगस्त की रात हुए भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश कर रहे राहत और बचाव दल ने आज सुबह एक महिला और बच्ची का शव बरामद कर लिया है। भारी बरसात के दौरान हुए भूस्खलन में तीन दुकानों में सो रहे 23 लोग पानी के सैलाब में बह गए थे। अब तक सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी।

– Advertisement –

उन्होंने बताया कि डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें 16 अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। रेस्क्यू अभियान के नौवें दिन सुबह एक बच्ची और एक महिला का शव मिला है। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-gaurikund-accident-out-of-23-missing-people/78831

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here