गर्मी में स्कूल से लौट रहे बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड स्कूलों की छुट्टी का समय बदल दिया है. अब स्कूलों को साढ़े 12 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश मिलने के बाद अब सरकारी व निजी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक संचालित होंगे. परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व अन्य कर्मचारी 12:30 से 1:30 बजे तक विभागीय कार्य संचालित करेंगे. डीएम के निर्देश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Diarrhea: भीषण गर्मी से बढ़े डायरिया के मरीज, दिखे ये लक्षण तो तुरंत जाएं अस्पताल, न करें नजरअंदाज
गर्मी से दहल उठा आगरा, पारा 43.4 डिग्री.
आगरा : मंगलवार को भीषण गर्मी से लोग बेहाल रहे. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तेज धूप और लू के थपेड़ों से शहर तपता रहा। प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जबकि झांसी दूसरे स्थान पर रहा। आगरा राज्य का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर सकते हैं।
इतना तापमान
मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी के कारण दिन तप रहा था तो रात भी तप रही थी। रात का पारा 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। दोपहर में गर्मी के कारण सड़कों व बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई देने लगा है। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कॉलोनियां और बाहरी दुकानें बंद होने लगी हैं। स्मारकों में पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala