मेरठ, 04 मार्च (विशेष संवाददाता) 26 फरवरी को जब समाज और मानव जाति के प्रेरणा स्रोत रहे महापुरुषों द्वारा गठित संस्था माननीय पद्मश्री, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं विजिटिंग प्रोफेसर, लेखक एवं साहित्यकार डॉ. रवींद्र कुमार दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया। किया तो देश में हमारे नगर का नाम और गौरव और बढ़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार 26 फरवरी 2023 को देश के शीर्ष हिंदी संगठन अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग को पद्म श्री से सम्मानित पूर्व कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने अपना सर्वोच्च सम्मान साहित्य वाचस्पति प्रदान किया है. अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थापना अक्टूबर 1910 में वर्धा, महाराष्ट्र में पंडित मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में वाराणसी में हुई थी। इसका मुख्यालय प्रयाग (इलाहाबाद) में स्थापित किया गया था। स्वतंत्रता आंदोलन की ही तरह यह संस्था भाषा आंदोलन की साक्षी और राष्ट्रीय गौरव की प्रतीक है। पंडित मदन मोहन मालवीय के साथ-साथ स्वामी श्रद्धानंद, महात्मा गांधी, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन, बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, श्री जमनालाल बजाज और श्री कन्हैयालाल मानेकलाल मुंशी जैसे देश के गणमान्य व्यक्ति इसके अध्यक्ष रह चुके हैं। संस्थान।
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा (महाराष्ट्र) की स्थापना 1936 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आचार्य काका कालेलकर, श्री जमनालाल बजाज ने की थी। श्री शंकरराव देव आदि) अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन की पूरक संस्था है। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा (महाराष्ट्र) के प्रांगण में दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक रचनात्मक लेखन एवं राष्ट्रीय साहित्य में अभूतपूर्व योगदान के लिए मेरठ, यूपी में रहने वाले डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित (दोनों संस्थाओं के वर्तमान अध्यक्ष) ). पद्म श्री से सम्मानित पूर्व कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने पारंपरिक ताम्रपत्र पर देश की सबसे प्रतिष्ठित और गौरवशाली साहित्य वाचस्पति उपाधि प्रदान की। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन सीनियर एडवोकेट श्री गजेंद्र सिंह धामा, आईएमए की अनुशासन समिति के सदस्य डॉ. एमके बंसल, मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य, सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अंकित बिश्नोई, कौमी एकता संगठन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता अल्फा पेशेवर और प्रेस फोटोग्राफर एसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव लोचन गोयल, मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रदीप जैन दीप, प्रमुख राजनेता चौधरी यशपाल सिंह, मेरठ इनकम टैक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केके गर्ग द्वारा डॉ रविंद्र कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं। वगैरह।
.
News Source: https://meerutreport.com/honorable-padma-shri-dr-ravindra-kumar-honored-with-sahitya-vachaspati-award/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=honorable-padma-shri-dr-ravindra-kumar-honored-with-sahitya-vachaspati-award