पाकिस्तानी सीमा हैदर और उसके पति सचिन की तबियत बिगड़ी

0
24

गाजियाबाद । पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर और उसके पति की तबियत शनिवार को अचानक खराब हो गई। रबूपुरा में चिकित्सक दोनों के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं। दोनों को घर पर ही ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। यदि जल्दी ही उनकी तबियत सुधार नहीं हुआ तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।

– Advertisement –

सचिन के परिजनों के मुताबिक, सीमा और सचिन दोनों को बेचैनी और कमजोरी होने लगी। इस बीच, घरवालों ने इसकी सूचना स्थानीय चिकित्सक को दी। दोनों के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सक ने शरीर में ग्लूकोज चढ़ाने की सलाह दी। हालांकि, दोनों के स्वास्थ्य को लेकर सचिन के घरवालों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया है कि सीमा को रात से ही बहुत कमजोरी महसूस हो रही है। वह बोल नहीं पा रही हैं। डॉक्टर ने भी इस बारे में पुष्टि की है कि वह सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं।

एटीएस के सवाल-जवाब को लेकर सचिन के पिता ने कहा कि हमसे पूछा गया कि क्या मैं सीमा को बहू बनाकर खुश हूं। मैंने उन्हें बताया कि मैं और मेरा पूरा गांव सीमा को बहू बनाकर बहुत खुश है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/pakistani-seema-haider-and-her-husband-sachins-health-deteriorated/71479

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here