Home Breaking News जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 वर्ष की उम्र में...

जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 वर्ष की उम्र में न‍िधन

महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की सुबह निधन हो गया. कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे. उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली. ‘पंडितजी’ के बेटी दुर्गा जसराज ने भाषा को यह जानकारी दी. पंडित जसराज के परिवार ने एक बयान में कहा ,‘‘ बहुत दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका के न्यूजर्सी में अपने आवास पर आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.”

उन्होंने कहा ,‘‘ हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण स्वर्ग के द्वार पर उनका स्वागत करें जहां वह अपना पसंदीदा भजन ‘ ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ उन्हें समर्पित करें. हम उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा , ‘आपकी प्रार्थनाओं के लिये धन्यवाद । बापूजी जय हो ‘इस साल जनवरी में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले पंडित जसराज ने आखिरी प्रस्तुति नौ अप्रैल को हनुमान जयंती पर फेसबुक लाइव के जरिये वाराणसी के संकटमोचन हनुमान मंदिर में दी थी.’पंडितजी’ शास्‍त्रीय संगीत के मेवाती घराने से ताल्‍लुक रखते थे.

पीएम ने ट्वीट किया, ‘पंडित जसराजजी के दुर्भाग्‍यपूर्ण निधन ने भारतीय संगीत जगत में बड़ा स्‍थान रिक्‍त कर दिया है. न सिर्फ उनकी प्रस्‍तुतियां असाधारण थीं बल्कि गुरू के रूप में भी उन्‍होंने अलग पहचान बनाई. उनके परिवार और दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं. ओम शांति.’

Must Read

जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 वर्ष की उम्र में न‍िधन