मेरठ जोन के इन बदमाशों की कुंडली तैयार, प्रॉपर्टी होगी जब्‍त, कोर्ट में की जाएगी मजबूत पैरवी

0
415

ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने जोन के 120 बदमाशों की कुंडली तैयार की है। इनमें जनपद के टॉप टेन और पांच सक्रिय बदमाश शामिल हैं। कोर्ट में भी पुलिस बदमाशों के खिलाफ मजबूत पैरवी करेगी।

यही नहीं बदमाशों के मददगार और जमानत करने वालों वालों का लाइसेंस भी निरस्त किये जा रहे हैं। बदमाशों को आर्थिक चोट देने के लिए अवैध कमाई से अर्जित की गई प्रॉपर्टी भी जब्त की जाएगी। पंचायत चुनाव की आहट के बाद रंगदारी की घटनाएं बढऩे से पुलिस अलर्ट है।

इन बदमाशों की बनी है सूची

दो लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो, हरीश भौरा कलां, योगेश भदौड़ा, उधम सिंह करनावल, सुशील मूंछ, भूपेंद्र बाफर, मुकीम काला, सुनील राठी, अमित भाटी,अंकित उर्फ लीलू करनावल, सुकरमपाल उर्फ भगत, दीपक सिद्धू, भूरा उर्फ गौरव, मोनू अछरौड़ा, नजाकत, मोनू जाट समेत 120 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। जेल में बंद बदमाशों के शूटरों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here