सहारनपुर। सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और स्वतंत्र देव सिंह का सहारनपुर के विधायक और सांसद प्रदीप चौधरी ने जोरदार स्वागत किया.
आपको बता दें कि आज सहारनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जसवंत सैनी की मां के लिए शोक सभा होनी है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री पहुंचे हैं.
सहारनपुर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद उन्होंने कहा कि वह वहां जसवंत सैनी की मां की शोक सभा में शोक सभा करने आए थे. उसके बाद सर्किट हाउस में पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा.
आपराधिक घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी अपराध में शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/parliamentary-affairs-minister-suresh-khanna-and-swatantra-dev-singh-reached-saharanpur-received-a-warm-welcome/16401