जनपद की चार चीनी मिलों ने बुधवार को 64.40 करोड़ का गन्ना भुगतान किया है। मेरठ में छ चीनी मिलों पर कुल 2637.75 करोड़ देय है। जिसमें लगभग 62 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका है।
जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने बताया कि बुधवार को मवाना चीनी मिल ने 31.75 करोड़, नंगलामल ने 25.25 करोड़, सकौती ने 4.35 करोड़ व किनौनी मिल ने 3.05 करोड़ का गन्ना भुगतान किया है।
सभी एडवाइज गन्ना समितियों द्वारा संबंधित बैंकों को भेजी जा रही है। जिससे शीघ्र ही गन्ना किसानों के खाते में भुगतान को स्थानांतरित कर दिया जाए। बुधवार को भुगतान के बाद सभी चीनी मिलों पर किसानों का लगभग 960 करोड़ भुगतान बकाया है।