सहारनपुर में महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले सीओ के खिलाफ लोगों में आक्रोश, निलंबित करने की मांग

0
21

सहारनपुर। पुलिस लाइन पहुंचे दक्ष प्रजापति सेवा समिति एवं देवबंद लोगों ने महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले सीओ को निलंबित करने की मांग की।

– Advertisement –

 

आपको बता दें देवबंद तहसील के दुगचाडी गांव में 14 वर्षीय प्रियांशु प्रजापति लापता हो गया था जिसका शव एक नाले में मिला मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिसको लेकर पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिवार वालों को सूचित किए बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिसका परिजनों द्वारा विरोध किया गया विरोध पर सीओ देवबंद द्वारा मृतक के परिजनों एवं महिलाओं पर लाठीचार्ज करा दिया गया जिसके कारण वहां पर मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों को गंभीर चोटें आई हैं इसी को लेकर पीड़ित पुलिस लाइन एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की तथा सीओ देवबंद को निलंबित करने की भी मांग की है ।

 

 

.

News Source: https://royalbulletin.in/people-demand-suspension-of-outrage-against-co-who-lathicharged-women-in-saharanpur/71900

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here