जनसंख्या नियंत्रण क़ानून अधिवेशन में शामिल होने हेतु लोगों का हापुड पहुंचना शुरूहापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड में 19 मार्च से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है।देश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के लिए हापुड़ में उत्तर प्रदेश के 38 ज़िलों का दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए सभी ज़िलों से अध्यक्ष व महामंत्री शिवपुरी हापुड में जीवन लाल की धर्मशाला में पहुँच गये हैं जिससे प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह निलकंठ ने सभी सुविधाओं को परखा ओर कल दिनांक 19-3-2023 सुबह 8 बजे से मीटिंग शुरू होगी जिसमें 29 अप्रैल को पूरे देश से लगभग तीन करोड़ हस्ताक्षर कराने के बाद प्रधानमंत्री को सोपेंगे और वार्ता की जाएगी ।अगर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये सार्थक आश्वासन नहीं मिलता तो वहीं अनिश्चित क़ालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा और जब तक दो बच्चों का क़ानून बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी तब तक शांति पूर्वक धरना चलता रहेगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Previous articleफर्जी फ़ास्टटैग बेचने को लेकर हंगामाNext articleसंदिग्ध परिस्थितियों में वाहनों में लगी आग
.
News Source: https://ehapurnews.com/people-start-reaching-hapur-to-participate-in-the-convention-on-population-control-law/